रांची: 7 मई को देश के मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) में नामांकन के लिए नीट (National Eligibility and Entrance Test) परीक्षा होगी।
इसके लिए राजधानी रांची में 10 केंद्र बनाए गए हैं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी होने के बाद केंद्रों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।
NTA की गाइड लाइन का करें पालन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन केंद्र अधीक्षकों और सभी परीक्षार्थियों को करना है।
NTA के निर्देश के अनुसार, परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से सामान्य और ढीले कपड़े पहनने का निर्देश दिया गया है। अभ्यर्थियों को चप्पल पहनकर आना होगा।
जूता पहननेवालों को जूता सेंटर के बाहर खुलवाया जाएगा। केंद्र के अंदर किसी भी वर्जित वस्तु को लेकर जाने की अनुमति नहीं है।
ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो सकता है। अभ्यर्थियों को Admit Card में एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपकानी है।
एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना है, जो अटेंडेंस शीट में लगाई जानी है।
अनिवार्य रूप से इन सामग्री को सेंटर पर न ले जाएं कैंडिडेट
आभूषण अंगूठी, ब्रेसलेट, कान के आभूषण, नाक के आभूषण, चेन/हार, बैज, ब्रूच आदि।
स्टेशनरी सामग्री पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल फोन, ब्लूटुथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, हेल्थ बैंड, पेजर, घड़ी, कैमरा आदि।
अन्य खाद्य सामग्री, वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, हेयरपिन, ताबीज, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ भारी कपड़े आदि।