5 मई को NEET UG 2024 की परीक्षा, बोकारो में इन पांच स्कूलों को बनाया गया परीक्षा केंद्र

Central Desk
2 Min Read

NEET UG 2024 Exam : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी (NTA) द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2024) की परीक्षा 5 मई 2024 रविवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से संध्या 5.20 बजे तक ली जाएगी। वहीं बोकारो जिले में इसके लिए कुल पांच विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

NTA के सिटी Coordinator एवं DPS बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए एस गंगवार ने सोमवार को इस संबंध में बताया कि जिले में सभी 5 परीक्षा केंद्र को मिलाकर कुल 2884 अभ्यर्थी नीट की परीक्षा में शामिल होंगे।

बोकारो के इन स्कूलों को बनाया गया परीक्षा केंद्र

उन्होंने बताया MGM हायर सेकेंडरी स्कूल 4 एफ में 840, होली क्रॉस स्कूल बालीडीह में 720, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो में 720, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्अर 6 में 480 और DPS बोकारो सेक्टर 4 में 124 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार-मुक्त हो, इसके लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

कैसा रहेगा परीक्षा का पैटर्न

बताते चलें नीट यूजी 2024 के टेस्ट पैटर्न में चार विषय शामिल हैं। प्रत्येक विषय में दो खंड होंगे। Section-A में 35 प्रश्न होंगे। सेक्शन-बी में 15 प्रश्न होंगे। इन 15 प्रश्नों में से उम्मीदवार कोई भी 10 प्रश्न चुन सकते हैं। प्रश्नों की कुल संख्या और समय का उपयोग वही रहेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

परीक्षा केंद्रों पर केवल ये चीजें लेकर जाएं परीक्षार्थी

नीट यूजी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर और अनिवार्य गहन सुरक्षा-जांच से गुजरना होगा।

वे केवल अपनी निजी पारदर्शी वाटर बोतल, परीक्षा संबंधी दस्तावेज (फोटो चिपका हुआ Admit Card, असली वैध सरकारी पहचान पत्र), अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, PWD Certificate सहित उनके Admit Card में वर्णित अनुमति वाली चीजें ही ले जा सकेंगे।

Share This Article