हज़ारीबाग में प्राइवेट नर्सिंग होम की लापरवाही ने ली युवक की जान

News Aroma Media
1 Min Read

हज़ारीबाग: शहर में ठेले खोमचे जैसे हर गली मोहल्लों में प्राइवेट नर्सिंग होम (Private Nursing Home) खुल गए हैं और मरीजों से मनमाना रुपए एठने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही मामला शहर के इंद्रपुरी चौक स्थित सिटी नर्सिंग होम में घटी है।

जानकारी के अनुसार बड़कागांव चंदौल निवासी शिवदेव प्रजापति के पुत्र रविन्द्र प्रजापति (18) को रविवार दोपहर अचानक पेट में दर्द हुआ परिजन इलाज के लिए उसे सिटी नर्सिंग होम (City Nursing Home) ले आए, जहां परिजनों से पैसे लेकर रांची से चिकित्सक मंगवाने की बात नर्सिंग होम के संचालक ने कही।

नर्सिंग होम के सभी कर्मी फरार

परिजन बार बार संचालक से गुहार लगाते रहे की हमे रेफर (Refer) कर दो पर उनकी एक नहीं सुनी गई। इस दौरान युवक की मौत हो गई।

युवक की मौत होते ही नर्सिंग होम के सभी कर्मी फरार हो गए और लोह सिंघना थाना पुलिस को मामले को शांत करवाने भेज दिया। इधर करीब सात घंटे से शव के साथ परिजन नर्सिंग होम (Nursing Home) में धरने पर बैठे हुए हैं।

Share This Article