लापरवाही! कोडरमा में यहां एक महीने से लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर

Central Desk
1 Min Read

कोडरमा: राज्य सरकार ने अधिक बिजली आपूर्ति का वादा किया और उसे निभाने की कोशिश भी हुई।

लेकिन विभागीय कर्मियों की लापरवाही के कारण आज भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रखंड के एक गांव में एक माह से लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। सिमरिया पंचायत के गांव दशारो कला का ट्रांसफार्मर वज्रपात होने से जल गया था।

उसे विभाग के अधिकारी बदलना जरूरी नहीं समझ रहे हैं। ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना कई बार विभागीय अधिकारियों को दी गई।

इसके बाद भी हालात जस के तस हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर को लेकर दशारो कला के ग्रामीण कोडरमा विधायक नीरा यादव से मिले थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उनसे मिले भी एक सप्ताह बीत चुका है। बिजली आपूर्ति नहीं होने से रात में अंधेरा पसर जाता है।

ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर हस्ताक्षर युक्त आवेदन स्थानीय विधायक व सहायक अभियंता विद्युत विभाग को सौंपी है। मांग करने वालों में ग्रामीण अशोक, ऋषि देव साव, भुनेश्वर सिंह, संदीप आदि थे

Share This Article