जमशेदपुर: आदमी के भीतर का हैवान (Monster) कितना नीचे गिर सकता है, इसकी कल्पना करना बहुत कठिन है।
पड़ोसी अगर किसी मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाने लगे तो समाज किसी पर कैसे विश्वास करे। कुछ ऐसा ही हुआ है जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बाबाकुटी में। यहां 6 साल की एक बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म (6 Year Old Girl Raped) किया।
तबीयत बिगड़ने पर बच्ची ने मां को सब कुछ बताएं
मासूम की तबीयत रविवार को बिगड़ी तो उसने मां को वह सब कुछ बताया, जो उसके साथ शनिवार को हुआ था। मां बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची। डॉक्टर ने बच्ची के साथ गलत होने की पुष्टि की।
तुरंत बच्ची के परिजन बागबेड़ा थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी पड़ोसी अमित शर्मा (Amit Sharma) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अमित को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल (Medical) करवा कर उसे परिजनों को सौंप दिया है।