कोडरमा: जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र के जामू में 17 साल की एक नाबालिग लड़की को पड़ोस के युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
इस संबंध में नाबालिग बच्ची के पिता ने मरकच्चो थाना में आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने गांव के ही मोहन साव के पुत्र दीपक कुमार ;18वर्ष को आरोपी बनाया है। साथ ही अपनी बेटी के साथ किसी अप्रिय घटना होने की आशंका से परेशान हैं।
क्या है मामला
थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 16 सितंबर कि सुबह तीन बजे जगा तो पाया कि मेरी पुत्री घर पर नहीं है, जिसके बाद घर के सारे लोग उसे ढूंढने लगे पर उसका कहीं अता-पता नहीं चला।
फोन के माध्यम से भी रिश्तेदारों के यहां पता किया पर कोई जानकारी नहीं मिली।
फिर उन्हें सूचना मिली कि गांव के ही मोहन साव का पुत्र दीपक उनकी पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले गया है, जब वे लोग दीपक के घर पंहुचे तो दीपक को भी गायब पाया।
उन्होंने संदेह जताया है कि दीपक ही उनकी पुत्री को बहला-फुसला कर ले गया है।