नेपाल: काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान क्रैश, प्लेन में सवार थे 68 यात्री

Central Desk
1 Min Read

यति एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त

पोखरा: नेपाल में आज बड़ा हादसा हुआ है। काठमांडू से पोखरा जा रहा एक यात्री विमान क्रैश हो गया। प्लेन में 68 यात्री और तीन क्रू मेंबर सवार थे। जो विमान क्रैश हुआ वो यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गयी और धुएं का गुबार उठने लगा।

नेपाल: काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान क्रैश, प्लेन में सवार थे 68 यात्री

नेपाली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काठमांडू में मौसम खराब था और यति एयरलाइन के एटीआर-72 विमान ने तय समय पर ही उड़ान भरी थी। चश्मदीदों ने हादसे के बाद धुएं के गुबार को देखा। एक और अहम बात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, जहाज को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। पोखरा के सेती खोच में दुर्घटनाग्रस्त हुए जहाज में आग भी लगी। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share This Article