Aditi Budhathok: सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसी बहुत सी हसीनाएं हैं जिनके लोग दीवाने हैं।
उनमें से एक हैं नेपाली एक्ट्रेस (Nepali Actress) अदिति बुधाथोकी (Aditi Budhathoki)। जिन्होंने Instagram पर कुछ ऐसी मनमोहक तस्वीरें शेयर की है जिनकी खूबसूरती देखकर Fans मदहोश हुए जा रहे है।
उनके फैंस ने फोटो की तारीफ करते हुए कहा कि कोई इतना प्यारा कैसे हो सकता है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
मनमोहक तस्वीरों से बन रही सोशल मीडिया क्वीन
Aditi Budhathoki सोशल मीडिया प्लेटफर्म Instagram पर अपनी मनमोहक तस्वीरों को शेयर करके लोगों को दिलों में अपनी जगह बना रही है।
एक्ट्रेस बनने से पहले Aditi Budhathoki मॉडलिंग करती थी। नेपाली सुंदरी अदिति बुधाथोकी की ग्लैमरस तस्वीरें (Glamorous Pictures) दर्शकों के लिए देखने लायक हैं। जो कि दर्शकों का दिल जीत रही हैं।
मॉडल से बनी एक्ट्रेस
मॉडल से एक्ट्रेस बनी अदिति बुधाथोकी अपने आकर्षक फोटोशूट (Sexy Photoshoot) से सोशल मीडिया पर नई लहरें बना रही हैं। अदिति बुधाथोकी की रोमांटिक अंदाज से ज्यादा ग्लैमरस तस्वीरों (Glamorous Pictures) ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
उन्होंने कुछ घंटे पहले कुछ खास अंदाज में अपनी तस्वीरें Instagram पर शेयर की हैं। जो कि लोगों को दिलों को घायल किए जा रही हैं।
बेहतरीन नेकलेस के साथ किया फोटो शेयर
Aditi Budhathoki अपनी फोटो में एक बेहतरीन नेकलेस के साथ फोटो शेयर किया है जो लोगों को खूब पंसद आ रही है।
और लोग नेकलेस के साथ उनकी खीचीं गई फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि फिल्मों के अलावा अदिति अपने बेहतरीन फैशन सेंस (Fashion Sense) के लिए भी जानी जाती हैं।
नेपाली फिल्म ‘क्रि’ से की कैरियर की शुरुवात
अदिति ने कई मैगजीन कवर (Magazine Covers) पर छपने के बाद नेपाली फिल्म (Nepali Movie) ‘क्रि’ से अपना फिल्मी कैरियर शुरू किया था।
उन्होंने कई पंजाबी और हिंदी गानों के वीडियो में भी काम किया है। अदिति, जिन्होंने मिलिंद गाबा के पंजाबी गीत (Punjabi Song) ‘मैं तेरी हो गई’ के संगीत वीडियो में भी एक्टिंग की है।