सीवान में भतीजे ने किया चाचा पर किया जानलेवा हमला

News Alert
3 Min Read

सीवान: जिले में दरौंदा थाना क्षेत्र के नंदा टोला गांव में गुरुवार की सुबह शौच के लिए गए चाचा को भतीजे ने घेरकर चाकू से जानलेवा ( Siwan Nephew attacked uncle ) हमला कर दिया ।

घटना के बाद चाचा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। आरोपित ने चाचा के पेट , पीठ , हाथ समेत करीब 6 जगहों पर चाकू से हमला किया है ।

घायल की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के नंदा टोला गांव निवासी योगेंद्र यादव का 40 वर्षीय पुत्र मंटू यादव (Mantu Yadav) के रूप में हुई है । घटना का आरोप मंटू यादव के भतीजे सुनील यादव पर लगा है ।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मंटू यादव गुरुवार की सुबह खेत में शौच करने के गये थे । लौटने के दौरान उनके भतीजे के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई ।

घटना के बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया । उसी दौरान आरोपी भतीजे ने अपने Pocket से चाकू निकालकर चाचा मंटू यादव के ऊपर हमला करना शुरू कर दिया ।

- Advertisement -
sikkim-ad

आरोपी ने चाचा के पेट , पीठ तथा हाथ में कई जगहों पर चाकू से हमला किया । बताया जाता है कि घटना के बाद 40 वर्षीय मंटू यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।

थोड़ी सी बात को लेकर कहासुनी हुई

वहीं घटना के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया । इसके बाद खेत में काम कर रहे ग्रामीणों की नजर पीड़ित पर पड़ी तो खून से लथपथ पीड़ित को लेकर आनन – फानन में दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) में इलाज के लिए लाया । जिसके बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया ।

इधर सीवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) इलाज कराने पहुंचे पीड़ित ने बताया कि थोड़ी सी बात को लेकर कहासुनी हुई है ।

भतीजा मानसिक विक्षिप्त है । अचानक से उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया । बता दें कि पीड़ित के बयान के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

Share This Article