मेदिनीनगर: ज़िले के रेहला थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरमा कला गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में भतीजा ने चाचा पर गोली चला दी, जिसमें 55 वर्षीय अलीमुद्दीन अंसारी जख्मी हो गए।।
परिजनों उन्हें मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों मृत घोषित कर दिया।
इधर, गोली चलाने का आरोपित अकबर अंसारी फरार है। सूचना मिलते ही रेहला थाना प्रभारी श्रीभगवान सिंह मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।
आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर रेहला पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
परिजनों के अनुसार जमीन विवाद चल रहा था।