Nestle India का मुनाफा चौथी तिमाही में 20 फीसदी घटा

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी नेस्ले इंडिया ने बताया कि 31 दिसंबर 2021 को तिमाही के दौरान उसका मुनाफा 20 प्रतिशत घटकर 386.66 करोड़ रुपए रह गया।

कंपनी ने इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 483.31 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन चौथी तिमाही में उसकी परिचालन आय 8.9 फीसदी बढ़कर 3,739.32 करोड़ रुपए हो गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 3,432.58 करोड़ रुपए थी।

गौरतलब है कि कंपनी वित्त वर्ष के रूप में जनवरी-दिसंबर का अनुसरण करती है। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान उसका कुल खर्च 8.23 प्रतिशत बढ़कर 3,022.97 करोड़ रुपए हो गया, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 2,793.01 करोड़ रुपए था।

Share This Article