रांची/धनबाद: रांची से घूमने जा रहे छात्रों से भरी कार नेतरहाट घाटी (Netarhat Valley) में 150 फीट खाई में गिर गई।
शुक्रवार रात करीब 11 बजे गुमला (Gumla) जिले के विशुनपुर प्रखंड (Vishunpur Block) के गुरदरी थाना क्षेत्र की नेतरहाट घाटी के मिलिट्री (Military) मोड़ के समीप हुई इस दुर्घटना में धनबाद (Dhanbad) जिले के दो छात्रों की मौत हो गई जबकि चार छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों का गुमला और रांची में इलाज चल रहा है।
हादसे में धनबाद जेसी मल्लिक रोड महावीर रेसिडेंसी अर्पाटमेंट निवासी डॉ शुभाशीष बोस के पुत्र आरजू बोस (19 वर्ष) और मधुबन नवाडीह का शिवम सत्यम सिंह उर्फ पीयूष (19 वर्ष) की मौत हो गई।
शिवम के पिता संतोष सिंह का नवाडीह में मेडिकल स्टोर है। शिवम रांची के झारखंड राय यूनिवर्सिटी (Rai University) में BBA का छात्र था जबकि आरजू बोस रांची Rai University से बी फार्मा (B Pharma) की पढ़ाई कर रहा था। वहीं, चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में हो रहा है।
घायलों में सरायढेला भुईंफोड़ के पास रहने वाला करण मंडल, धनबाद का प्रीतम और बलिया यूपी के राहुल शर्मा शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि सभी छात्र रांची में रहकर अगल-अलग कॉलेजों (Colleges) में पढ़ाई कर रहे थे। शुक्रवार शाम सभी ने नेतरहाट घूमने की योजना बनाई। रात में ही एक कार से वे लोग नेतरहाट के लिए निकले।
जैसे ही वे मिलिट्री मोड़ से आगे बढ़े आगे तीखा मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना के बाद दो युवक किसी तरह खाई से ऊपर पहुंचे।
इनमें से ऋषभ ने परिजनों को मोबाइल पर घटना की सूचना दी और लाइव लोकेशन (Live Location) भेजा। इसके बाद परिजनों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को जानकारी दी।
जहां से सभी को रात डेढ़ बजे सीएचसी लाया गया। यहां दो को आरजू और शिवम को मृत घोषित कर दिया गया जबकि बाकी को गुमला रेफर कर दिया गया।