उदयपुर: केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दावा किया है कि जल्द ही देश में कोरोना वैक्सीन की किल्लत दूर हो जाएगी।
नागरिकों को स्लाॅट नहीं मिलने का झंझट दूर हो जाएगा। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगले चार महीनों में देश के सभी नागरिकों का टीकाकरण हो जाएगा।
शेखावत ने रविवार को आनलाइन प्रेसवार्ता में कहा कि इस किल्लत के पीछे कुछ राज्य सरकारों की जिद है।
जब केन्द्र सरकार क्रमबद्ध तरीके से कोरोना वाॅरियर्स, गंभीर बीमारी वाले वरिष्ठ नागरिक, फिर 45 से ऊपर के नागरिक आदि चरणों में टीकाकरण पर चल रही थी, तब कुछ राज्य सरकारों ने 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के लिए भी टीकाकरण जल्द शुरू करने की जिद की।
शेखावत ने कहा कि दुनिया का कोई भी देश शत प्रतिशत टीकाकरण नहीं कर पाया है।
यह तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैक्सीन भारत ने अपने बूते पर तैयार की और इतनी बड़ी जनसंख्या का टीकाकरण भी हो गया, वर्ना इतिहास गवाह है कि अब तक वैक्सीन के मामले में भारत अन्य देशों से सालों पीछे रहता आया है।
उन्होंने कहा कि उत्पादन का 50 प्रतिशत केन्द्र सरकार के पास रहता है, शेष में आधा राज्य सरकारें खरीदने को स्वतंत्र हैं और आधा निजी अस्पताल खरीद सकते हैं।
शेखावत ने गहलोत सरकार से पूछा कि उन्होंने बातें तो बहुत कीं लेकिन वैक्सीन खरीदी कितनी।
गहलोत सरकार अपनी विफलताओं का ठीकरा केन्द्र सरकार पर फोड़ रही है। शेखावत ने कहा कि अब केन्द्र सरकार ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने की ओर कदम बढ़ा लिया है।
वैक्सीन का उत्पादन बढ़ने का असर कुछ ही दिनों में दिखाई देना शुरू हो जाएगा केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि चूरू में 11 लाख 50 हजार डोज बर्बाद होना दुःखद है।
उन्होंने इसके लिए राज्य की गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वेंटिलेटर हो या रेमडेसिविर, सभी मामलों में राज्य सरकार ने सिर्फ राजनीति की।
जो वेंटिलेटर पड़ोसी राज्यों मे ठीक काम कर रहे हैं उन्हें राजस्थान में क्या हो गया।
शेखावत ने कहा कि समय रहते उन्हें इंस्टाल करने की प्रक्रिया की जानी थी ताकि इंस्टाल करते वक्त क्या न्यूनतम आवश्यकताएं हैं वे पूरी की जा सकती थीं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पूरे देश में आक्सीजन और दवाओं को पहुंचाने की जिम्मेदारी गंभीरता से निभाई है।
शेखावत ने रेमडेसिविर और अन्य जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी को भी राज्य सरकार के शिथिल प्रबंधन का नतीजा बताया।
कोवैक्सीन को डब्ल्यूएचओ की मान्यता से जुड़े सवाल पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि शीघ्र ही देश को शुभ समाचार प्राप्त हो जाएंगे। मान्यता के लिए प्रक्रिया जारी है।
दरअसल, कोवैक्सीन को डब्ल्यूएचओ की मान्यता नहीं होने से हज के लिए आवेदन करने वालों को अनुमति प्राप्त करने में समस्या आ रही है।
शेखावत ने कोरोना महामारी के दौरान केन्द्र सरकार सहित भाजपा संगठन के सेवाकार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने यह भी निर्णय किया है कि जिस परिवार में माता-पिता दोनों का कोरोना के कारण निधन हो गया है, उन बच्चों की पढ़ाई से लेकर आजीविका तक की जिम्मेदारी भाजपा संभालेगी। शेखावत ने प्रेसवार्ता से पूर्व; दिवंगत हुए पत्रकारों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।