Neurological Disorders: आज के दौर में अलग-अलग स्तर के तनाव की वजह से शारीरिक ही नहीं, लो दिमागी बीमारियां (Mental Illnesses) भी लोगों को परेशान कर रही हैं।
दुनियाभर में मस्तिष्क संबंधी बीमारियों से पीड़ित रहने वालों की संख्या बढ़ गई है। एक अध्ययन के अनुसार, दुनिया में Stroke, Migraine, Parkinson’s और Alzheimer’s जैसे दिमागी रोग (Neurological Disorders) से 3.4 अरब लोग प्रभावित हैं।
न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के कारण 1.1 करोड़ लोगों की मौत
यह अध्ययन अमेरिका के वाशिंगटन विश्वविद्यालय (University of Washington) के वैज्ञानिकों ने किया। अध्ययनकर्ताओं ने वर्ष 1990 से 2021 के बीच निकाले गए डाटा के आधार पर अध्ययन किया।
इन्होंने बताया कि 2021 में Neurological बीमारियों के कारण 1.1करोड़ लोगों की मौत हो गई। न्यूरोलॉजिकल स्थितियों से होने वाली विकलांगता, बीमारी और समय से पहले मृत्यु की कुल मात्रा पिछले 31 वर्षों में 18 फीसदी बढ़ गई है।
The Lancet Neurology Journal में शोध का निष्कर्ष प्रकाशित हुआ है। शोधकर्ता ऑन के अनुसार यह प्रोसेस आगे भी जारी रहेगा।