Acharya Chanakya : आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने समाज, राष्ट्र, राजनीति और सैन्य क्षमता (Society, Nation, Politics and Military Capability) पर नीति शास्त्र (Ethics) के नाम से एक पुस्तक लिखी थी, जिसे चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है।
इसमें Acharya Chanakya ने तमाम ऐसी अनमोल बातें लिखी हैं, जो सैकड़ों साल बाद आज भी पूरी तरह प्रासंगिक (Relevant) हैं।
इस किताब में आचार्य चाणक्य ने बताया है कि व्यक्ति को जब कभी धन की प्राप्ति हो तो उसे इन 5 बातों को भूलकर भी नजरअंदाज (Ignore) नहीं करना चाहिए। ऐसा न करने पर उसे बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
धन आने पर ना करें व्यर्थ का दिखावा
कई बार लोग धन आने पर व्यर्थ (Useless) का दिखावा करने लगते हैं। आपको ऐसी गलती कभी नहीं करनी चाहिए। इस प्रकार के व्यक्तियों से लोग कन्नी काट लेते हैं और उससे दूरी बनाना शुरू कर देते हैं।
इसके बजाय उस धन का इस्तेमाल अपने और दूसरे लोगों की बेहतरने के लिए करना चाहिए। इससे देवी-देवता (Gods and Goddesses) प्रसन्न होते हैं।
सोच समझकर करें खर्चा
Acharya Chanakya कहते हैं कि जब भी आपके पास धन आ जाए तो उसे सोच-समझकर ही खर्च (Expenditure) करना चाहिए।
संकट की घड़ी में धन ही सबसे बड़ा मित्र होता है। ऐसे में जो लोग धन को संभालकर नहीं रखते, वे बुरे वक्त में संकट का सामना करते हैं।
दूसरे लोगों के सामने न करें चर्चा
चाणक्य नीति (Chanakya Policy) में कहा गया है कि जब भी आपके पास धन आ जाए तो बाहर के लोगों से उसकी चर्चा नहीं करनी चाहिए।
इसकी चर्चा करने से चोर और दुश्मन सक्रिय (Thieves and Enemies Active) हो जाते हैं और वे आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। लिहाजा इस बारे में चुप्पी साधे रखें और धन की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें।
दूसरों का ना करें अपमान
धन का इस्तेमाल दूसरों को अपमानित (Humiliated) करने या किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं होना चाहिए।
ऐसे करने से मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की नाराजगी झेलनी पड़ती है और घर में गरीबी का प्रवेश हो जाता है। लिहाजा धन का इस्तेमाल सकारात्मक तरीके (Positive Ways) से ही करना चाहिए।
ना करें अहंकार
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति के पास धन आने पर कभी भी उसका अहंकार (Ego) नहीं करना चाहिए। धन का दिखावा करने से शत्रुओं (Enemies) की संख्या बढ़ जाती है और लोग उनसे चिढ़ने लगते हैं।
उनका यह अति उत्साह (Super Enthusiasm) कई बार उन पर भारी पड़ जाता है। इसलिए अधिक धन आने पर कभी भी अहंकार को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। News Aroma इसकी पुष्टि नहीं करता है।