सोशल मीडिया के जरिए नए कलाकारों को मौका मिल रहा है : अरमान मलिक

Central Desk
2 Min Read

मुंबई: जाने-माने पाश्र्वगायक अरमान मलिक का कहना है कि सोशल मीडिया की बदौलत ही आजकल नए कलाकारों को बॉलीवुड में मौका मिल रहा है।

अरमान ने आईएएनएस को बताया, आजकल सोशल मीडिया की इस दुनिया में नए प्रतिभाओं की तलाश या लोगों के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित करने का काम काफी आसान हो गया है।

बॉलीवुड में नवोदित कलाकारों को इसी के चलते काम मिल पा रहा है।

उभरते हुए कलाकारों को सलाह देते हुए अरमान ने आगे कहा, युवा कलाकारों को मैं बस इतना ही कहूंगा कि पुराने कवर्स के साथ ओरिजिनल कंटेंट को मिलाकर यूट्यूब और सोशल मीडिया साइट्स पर डालें।

हो सकता है कि आप पर किसी की नजर पड़ जाए और बॉलीवुड की किसी फिल्म में आपको कोई बड़ा ब्रेक मिल जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने आगे कहा, कुछ रीमिक्स गीत ऐसे हैं, जिन्हें ओरिजिनल के समान ही लोगों ने खूब पसंद किया, जबकि कुछ गीत खास कमाल नहीं कर पाए।

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि किसी ओरिजिनल गीत को गाने का अनुभव अपने आप में रिफ्रेशिंग है, लेकिन रीमिक्स की भी अपनी कुछ चुनौतियां हैं, जो मुझे रोमांचित करता है।

एक गायक के तौर पर ओरिजिनल गीत के लेवल को मैच करना बहुत जरूरी है क्योंकि इस मामले में तुलना का होना तो लाजिमी है।

Share This Article