लॉन्च हुई नई Bajaj Pulsar125, डिजाइन ऐसा के देखते बन जाएंगे दीवाना

News Alert

नई दिल्ली: Bajaj Auto ने भारत के बाजार में अपनी नई बाइक Pulsar 125 Carbon Fibre Edition लॉन्च की है। नया कार्बन एडिशन दो वेरिएंट – सिंगल सीट और स्प्लिट सीट ऑप्शन में उपलब्ध है।

इसे कुल दो कलर Options- Blue and Red में खरीदा जा सकता है। नई Bajaj Pulsar 125 बाइक Highlights की बात करें तो, इसमें स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है।

साथ ही इसमें हैलोजन हेडलैंप, LED टेललाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और स्प्लिट-टाइप ग्रैब रेल्स दिए गए हैं।

Bajaj Pulsar 125

आइए जानते हैं इसके बारे में…

जबरदस्त है Bajaj Pulsar 125 का डिजाइन

नई Bajaj Pulsar 125 के दोनों रंग ऑप्शन्स में ब्लैक बेस पेंट का इस्तेमाल किया गया है। इसके हेडलाइट काउल, फ्यूल टैंक, इंजन काउल, रियर पैनल और अलॉय वील स्ट्राइप्स पर Graphics (ग्राफिक्स) मौजूद हैं।

Pulsar 125 Carbon Fibre Edition

साथ ही कंपनी ने इसके बेली पैन, फ्रंट फेंडर, टैंक और रियर काउल पर कार्बन फाइबर ग्राफिक्स जोड़े हैं। इसमें आकर्षक 3D लोगो, नियॉन हेडलाइट्स और ब्लैक अलॉय वील्स (Neon headlights and black alloy wheels) दिए गए हैं।

Pulsar 125 Carbon Fibre Edition

Bajaj Pulsar 125 मोटरसाइकल में 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन

नई बजाज पल्सर 125 बाइक सिंगल पॉड हेडलैंप यूनिट के साथ ट्विन डे-टाइम रनिंग लाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट से लैस है। इस मोटरसाइकल में 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है।

यह 8,500rpm पर 11.64bhp की पावर और 6,500rpm पर 10.80Nm का पीक टॉर्क जनरेट (Peak torque generated) करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Pulsar 125 Carbon Fibre Edition

फ्रंट में 240mm का डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है

यह बाइक टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और गैस-चार्ज ट्विन रियर स्प्रिंग्स से लैस है। इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 240mm का डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

इसके अलावा यह मोटरसाइकल क्रमशः 80/100 और 100/90 सेक्शन के फ्रंट और रियर Tubeless टायर के साथ 17 इंच के वील्स पर चलती है। Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition का ग्राउंड क्लियरेंस 165mm और वजन 142 किलोग्राम है।

Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition

कितनी होगी कीमत

Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition सिंगल-सीट एडिशन की कीमत 89,254 रुपये है। वहीं इसके स्प्लिट-सीट एडिशन की कीमत 91,642 रुपये है।

ध्यान रहे यह कीमतें एक्स-शोरूम के मुताबिक हैं। भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar 125 का मुकबला Honda Shine से है।

Bajaj Pulsar

Tags