New Bungalow of Rahul Gandhi : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मोदी सरनेम मामले (Modi Surname Matters) में सजा सुनाई गई थी, जिस कारण उनकी सदस्यता छिन गई थी। इसी के साथ उन्हें उनका पुराना आशियाना भी खाली करने को कहा गया था।
लेकिन लोकसभा सदस्यता दोबारा बहाल होने के बाद उन्हें 12 तुगलक लेन बंगला वापस Allot कर दिया गया, राहुल गांधी ने बंगला लेने से इनकार कर दिया है। इसके बाद राहुल गांधी ने लोकसभा हाउसिंग कमेटी (Lok Sabha Housing Committee) को चिट्ठी लिखी है।
राहुल को मिला था घर के लिए विकल्प
राहुल की लोकसभा सदस्यता फिर से बहाल होने के बाद लोकसभा हाउसिंग कमेटी (Lok Sabha Housing Committee) ने वायनाड सांसद राहुल गांधी का बंगला दोबारा अलॉट कर दिया था और 15 दिनों के भीतर उनकी सहमति मांगी थी।
बीते बुधवार को 15 दिन की मियाद पूरी हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी किसी दूसरे बंगले की तलाश कर रहे हैं, उन्होंने 7 सफदरजंग लेन में कुछ छोटे बंगले को भी विकल्प के तौर पर देखा है।
18 साल रहकर घर छोड़ना पड़ा
राहुल गांधी साल 2005 से 12 तुगलक लेन बंगले में रह रहे थे। वायनाड सांसद राहुल को मानहानि के एक मामले (A Case of Defamation) में दो साल की सज़ा दी गई थी, जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई।
लोकसभा सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी को सांसद के तौर पर मिलने वाले बंगले को खाली करना पड़ा।
हालांकि कुछ समय बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सज़ा पर रोक लगा दी और उनकी सदस्यता वापस बहाल हो गई।
बंगला छोड़ते वक्त राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने सच बोलने की कीमत चुकाई है। इसके बाद वे अपनी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बंगले में शिफ्ट हो गए थे।