नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना (Corona) के नए मामले (New Patient) तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 7 दिनों की तुलना करें तो अब उसकी अपेक्षा रोजाना दोगुने केस आ रहे हैं।
पिछले 24 घंटे में भारत (India) में कोरोना के 10,753 मामले सामने आए हैं। 7 दिन पहले यानी 6 अप्रैल को कोरोना के 5335 मामले सामने आए थे।
इस स्थिति को देखते हुए अस्पतालों (Hospitals) को अलर्ट पर रखा गया है। कुछ राज्यों में Face mask पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
ओमिक्रान के 600 वैरिएंट में से यह एक है
इससे इधर यह भी चिंताजनक खबर (Worrying News) सामने आई है कि एक नया वैरिएंट भारत पहुंचा है और यह काफी खतरनाक है। इस नए वैरिएंट (New Variant) का नाम आर्कटुरस (Arcturus) है, जो क्रैकेन वैरिएंट की तुलना में 1.2 गुना अधिक संक्रामक है।
Arcturus Variant के बारे में कहा जाता है कि यह ओमिक्रॉन के 600 से अधिक सब वैरिएंट (Sub Variant) में से एक है।’आर्कटुरस’ नाम है Omicron Subvariant XBB.1.16 को दिया गया है। यह क्रैकेन वेरिएंट (XBB.1.5) के समान है।
XBB.1.16 वैरिएंट अभी तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट
Arcturus के कारण भारत (India) में संक्रमण के मामलों में पिछले महीने के अंदर 13 गुना वृद्धि हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (Health Organization) द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है और कुछ ऑफिसर्स के मुताबिक यह Variant चिंता का विषय हो सकता है।
WHO की कोविड टेक्निकल लीड मारिया वैन केरखोव (Maria Van Kerkhove) ने मार्च 2023 के आखिरी में XBB.1.16 वैरिएंट के बारे में कहा था, ‘इस नए वैरिएंट के Spike Protein में एक अतिरिक्त म्यूटेशन है जो संक्रामकता और बीमारी पैदा करने की क्षमता को बढ़ा सकता है। यह अभी तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है।