झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस एम एस राम चन्द्र राव 25 सितंबर को शपथ ग्रहण करेंगे। बुधवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उन्हें पद एवं गोपी नेता की शपथ दिलवाएंगे।
बताते चलें शनिवार को राष्ट्रपति ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में हुई कॉलेजियम की बैठक में लिए गए निर्णय पर मुहर लगाते हुए जस्टिस एम एस राम चन्द्र राव को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके बाद अब उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारीयां शुरू हो चुकी है।