धनबाद: धनबाद को अपराधमुक्त बनाने का संकल्प लेकर कार्यालय पहुंचे नए सिटी SP अजीत कुमार, जहां उन्होंने पदभार संभालते हुए कई बातों पर जोर दिया।
सिटी SP ने कहा…
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि झारखंड सरकार की प्राथमिकता प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने की है और इसे पूरा करने में अपनी ओर से वह पूरा योगदान देंगे। इसके लिए उन्होंने विभाग के वरीय अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के बिच तालमेल बैठाने की बात भी कही। जिससे कोई भी अपराधी कानून की नज़रों से बचकर किसी अमानवीय घटना को अंजाम ना दे सके।