राजस्थान में 79 दिनों बाद कोरोना के नए मरीज 600 पार, पांच की मौत

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

जयपुर: राजस्थान में 79 दिनों बाद कोरोना महामारी के नए मरीज 600 पार चले गए। प्रदेश में सोमवार को 602 नए मरीज मिले जबकि संक्रमण के कारण पांच मरीजों की मौत हो गई।

22 मार्च,2020 को लॉकडाउन के साथ पहली बार कोरोना की दहशत देश भर में फैली थी।

राजस्थान में यह तारीख एक बार फिर दहशत लेकर आई है।

संक्रमण की बढ़ती दर के कारण कोरोना की दूसरी लहर ने हालात मुश्किल बना दिए हैं।

राज्य सरकार कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए पिछले तीन दिनों से काफी चिंतित है और आमजन को इसके प्रति चेताने का प्रयास कर रही है लेकिन नए पॉजिटिव के बढ़ते आंकड़ों ने सरकार के हर दावे की हकीकत खोल दी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

 चिंताजनक हालात यह है कि राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहे हैं और यह आंकड़ा बढ़कर 4006 हो चुका हैं।

राज्य में एक जनवरी 2021 को 609 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

दूसरे दिन दो जनवरी को 467 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उसके बाद से नए मरीजों के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही थी।

अब राज्य के सिर्फ चार जिले ऐसे बचे हैं, जहां से नए मरीज नहीं मिले हैं।

इनमें चूरू, धौलपुर, जैसलमेर और जालोर शामिल रहे। प्रदेश में सोमवार को संक्रमण के कारण उदयपुर व चित्तौडग़ढ़ जिलों में 2-2 तथा जयपुर जिले में एक मरीज की मौत हुई।

सरकार की चिंता जयपुर जिले को लेकर है।

यहां इस साल की शुरूआत से ही सर्वाधिक नए मरीज मिल रहे थे, जो सोमवार को बढक़र 148 के आंकड़े पर पहुंच गए।

 पिछले साल देश में कोरोना महामारी को लेकर राजस्थान का भीलवाड़ा मॉडल पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में यह मॉडल ध्वस्त होता दिख रहा है।

भीलवाड़ा जिले से लगातार 15 से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं।

इसके साथ ही जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर हाई रिस्क जोन के जिले बन चुके हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जयपुर में 148, कोटा में 79, जोधपुर में 53, उदयपुर में 47, डूंगरपुर में 44, भीलवाड़ा में 28, चित्तौडग़ढ़ में 28, राजसमंद में 24, सिरोही में 19, प्रतापगढ़ में 15, अलवर में 14, बांसवाड़ा में 12, झालावाड़ व अजमेर में 11-11, नागौर व सीकर में 7-7, बारां में 9, बीकानेर में 6, बाड़मेर, भरतपुर, बूंदी व श्रीगंगानगर में 5-5, हनुमानगढ़ में 4, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, टोंक व पाली में 3-3 एवं दौसा व करौली जिलों में 2-2 नए मरीज मिले हैं।

Share This Article