दिल्ली में कोरोना के 15 हजार केस, 6 लोगों की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 15,097 नये मामले सामने आए हैं।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इस दौरान छह लोगों की मौत हो गई और 6900 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए।

यहां कोरोना की औसत संक्रमण दर बढ़कर 15.34 फीसदी तक पहुंच गई है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है।

केन्द्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 465 तक पहुंच गई है जबकि इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 57 है।

- Advertisement -
sikkim-ad

राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 10,665 मामले सामने आए थे, जिनमें से 2239 लोग ठीक हुए थे। संक्रमण दर 11.88 फीसदी थी और आठ लोगों की मौत हुई थी।

Share This Article