नई दिल्ली: देश में पक्षियों के शिकार पर केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है।
सोमवार को लोकसभा में सांसद हेमा मालिन द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्रालय में राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि मंत्रालय को पक्षियों के शिकार के बारे में जानकारी है।
जिस राज्य से भी इस तरह की घटनाएं संज्ञान में आती हैं, उस पर सख्त कदम उठाया जाता है।
उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, और नगालैंड ने पक्षियों के शिकार को रोकने के लिए अभियान चलाया गया है। अभी तक अरुणाचल प्रदेश से 1671 और नगालैंड से 150 एयरगन जमा कराए गए हैं।