AAP नहीं करेगी गोवा में तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन : आतिशी

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह आगामी गोवा विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी राज्य में साफ छवि वाले ईमानदार उम्मीदवारों के जरिए राज्य में भ्रष्टाचार रहित सरकार बनाना चाहती है।

आम आदमी पार्टी की गोवा प्रभारी आतिशी का कहना है कि वह पूरी जिम्मेदारी के साथ कहती हैं कि तृणमूल के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।

इसलिए उनके साथ किसी तरह की बातचीत का सवाल ही नहीं है। हम गोवा को अच्छे उम्मीदवारों के साथ एक नया विकल्प देने और एक ईमानदार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उनका यह जवाब एक पत्रकार के ट्वीट के जवाब में आया था। पत्रकार का दावा था कि आप गोवा में तृणमूल के साथ गठबंधन करना चाह रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

तृणमूल कांग्रेस ने अभी तक आप पार्टी के प्रस्ताव पर फैसला नहीं किया है, लेकिन दोनों पक्षों ने इस मुद्दे पर एक दौर की चर्चा की है। अगले दौर की बातचीत ममता बनर्जी के आगामी गोवा दौरे के दौरान होगी।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने 2017 में भी गोवा विधानसभा का चुनाव लड़ा था। उस दौरान पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पायी थी।

Share This Article