Rahul Gandhi talks with university students: रविवार को America के टेक्सास में यूनिवर्सिटी आफ टैक्सास (University of Texas) के स्टूडेंट्स साथ Congress सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने कई मुद्दों पर चर्चा की।
इन दिनों वह तीन दिन की अमेरिका यात्रा पर हैं।
रोजगार के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में सुधार जरूरी
राहुल ने कहा कि अमेरिका, यूरोप और भारत समेत कई देशों में रोजगार (Employment) बड़ी समस्या बन रहा है। वहीं China में बेरोजगारी की दिक्कत नहीं है। Manufacturing sector पर ध्यान ना देने की वजह से बेरोजगारी का संकट पैदा हुआ है।
भारत में रोजगार देने के लिए इस सेक्टर में सुधार की जरूरत है। कहा, बहुत सारे ऐसे भी देश हैं, जिनमें Unemployment नहीं है।
चीन में रोजगार का संकट नहीं है। वियतनाम में भी यह परेशानी नहीं है। वहीं दुनिया में बहुत सारे देश हैं जो कि रोजगार के संकट से जूझ रहे हैं।
अगर आप अमेरिका को ही देखें तो 1940, 50 और 60 में यह वैश्विक उत्पादन का केंद्र था।
यहां कार, वॉशिंग मशीन, TV सभी चीजें बनाई जाती थीं। इसके बाद यह प्रोडक्शन कोरिया और जापान चला गया।
भारत में बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने पर सवाल
राहुल गांधी ने कहा, भारत में अधिकतर चीजें ‘Made in China’ हैं। इसीलिए चीन सफल है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में 25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया गया। इतने में बहुत सारे उद्योग खड़े हो सकते थे।
उन्होंने कहा कि जब हम जनता का कर्ज माफ करते हैं तो सवाल किए जाते हैं,ज्ञलेकिन जब कुछ लोगों का इतना कर्ज माफ कर दिया गया तो किसी ने सवाल नहीं किया।
बोलने से ज्यादा सुनना जरूरी
विपक्ष की भूमिका पर बात करते हुए उन्होंने कहा, बोलने से ज्यादा सुनना जरूरी है। सुनने से लोगों को बेहतर समझा जा सकता है। उन्होंने कहा, विपक्ष जनता की आवाज होती है।
संसद युद्धक्षेत्र की तरह होता है, जहां शब्दों से लड़ाई लड़ी जाती है। लेकिन, जरूरी है कि यह समझदारी और संवेदनशीलता के साथ हो।