Auction of gifts received by PM Modi begins: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले Gifts की नीलामी 17 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
इन गिफ्ट्स में पैरालिंपिक पदक विजेताओं की वस्तुएं और अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति या रेप्लिका समेत करीब 600 गिफ्ट्स शामिल हैं।
बताते चलें यह नीलामी ऑनलाइन चल रही है। नीलामी 2 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी। इस बीच पीएम मोदी ने लोगों से इस ई-ऑक्शन में भाग लेने की अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘हर साल मैं सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान मिलने वाले विभिन्न स्मृति चिह्नों की नीलामी करता हूं।
नीलामी की आय नमामि गंगे पहल में जाती है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस साल की नीलामी शुरू हो गई है। उन स्मृति चिन्हों के लिए बोली लगाएं जो आपको दिलचस्प लगते हैं।’
इन गिफ्ट्स की कीमत सबसे अधिक
जिन वस्तुओं का आधार मूल्य सबसे ज्यादा रखा गया है, उनमें पैरालिंपिक कांस्य पदक विजेता नित्या श्री सिवन और सुकांत कदम के बैडमिंटन रैकेट के अलावा रजत पदक विजेता योगेश खातुनिया का ‘डिस्कस’ शामिल है। इनका आधार मूल्य 5.50 लाख रुपये के आसपास तय किया गया है।
पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता अजीत सिंह और सिमरन शर्मा तथा रजत पदक विजेता निशाद कुमार द्वारा भेंट किए गए जूतों के अलावा रजत पदक विजेता शरद कुमार की हस्ताक्षरित टोपी का आधार मूल्य 2.86 लाख रुपये के आसपास रखा गया है।
राम मंदिर की एक प्रतिकृति जिसकी कीमत 5.50 लाख रुपये है, मोर की एक मूर्ति जिसकी कीमत 3.30 लाख रुपये है, राम दरबार की एक मूर्ति जिसकी कीमत 2.76 लाख रुपये है और चांदी की वीणा जिसकी कीमत 1.65 लाख रुपये है, उच्च आधार मूल्य वाली अन्य वस्तुओं में शामिल हैं।
वहीं सबसे कम आधार मूल्य वाले उपहार में सूती अंगवस्त्रम, टोपी और शॉल शामिल हैं, जिनकी कीमत 600 रुपये रखी गई है।
ऐसे ले सकते हैं नीलामी में भाग
अगर आप भी इस नीलामी में भाग लेना चाहते हैं तो आप https://pmmementos.gov.in/ Websiteपर रजिस्टर कर नीलामी में भाग ले सकते हैं। अगर आपके पास पहले ही लॉगिन डिटेल्स मौजूद हैं, तो इनकी मदद से आप पसंदीदा चीजों को कार्ट में जोड़ सकते हैं।
वहीं, नए यूजर मोबाइल नंबर, Email जैसी जानकारी की मदद से साइन अप कर सकते हैं। साथ ही अगर ममेंटोज को राजधानी दिल्ली स्थित जयपुर हाउस में नेशनल Gallery of Modern Art में देख सकते हैं। इन्हें सुबह 11 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक देखा जा सकता है।