‘क्लब हाउस’ चैट मामले में बड़ा खुलासा

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: ‘क्लब हाउस’ पर हुई अश्लील चैट के मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने लखनऊ से उस युवक को तलाश लिया है, जिसने बिस्मिल्लाह नाम से आईडी बनाई थी।

पुलिस ने लखनऊ के राहुल कपूर नामक इस युवक को फिलहाल पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। उससे पूरे प्रकरण को लेकर दिल्ली में पूछताछ की जाएगी।

डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने शनिवार को बताया कि ‘क्लब हाउस’ मामले की जांच के दौरान इसमें मौजूद बिस्मिल्लाह आईडी के बारे में स्पेशल सेल की टीम छानबीन कर रही थी।

उन्हें पता चला कि यह आईडी लखनऊ निवासी 18 वर्षीय राहुल के नाम पर है। पुलिस टीम लखनऊ पहुंची, जहां पर उन्हें राहुल मिल गया।

उसने पुलिस को बताया कि सलोस के कहने पर उसने क्लब हाउस में ऑडियो चैट रूम बनाया था। इसके बाद उसने मॉडरेटर की (चाबी) सलोस को दे दी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस टीम ने उसे पूछताछ के लिए दिल्ली आने के निर्देश दिए हैं। साइबर सेल के मुताबिक राहुल का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और वह आज शाम तक दिल्ली में जांच में शामिल होगा।

इस मामले में फिलहाल राहुल को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसे पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है।

उसके पिता लखनऊ स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में काम करते हैं। पुलिस ने फिलहाल राहुल का मोबाइल जब्त कर लिया है।

उसे दिल्ली में आज शाम को आने के लिए कहा गया है। यहां पर उससे आगे पूछताछ की जाएगी और इस मामले से जुड़े सुराग तलाशे जाएंगे।

Share This Article