Bank में Job पाने का है सुनहरा मौका, जल्दी करें, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चालू

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: यदि आप भी बैंक (Bank)  मैनेजर समेत अन्य पदों पर जाॅब करने की इच्छा रखते हैं और इसकी तैयारी भी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है।

जी हां, बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न विभागों में मैनेजर से लेकर कई पदों पर भर्ती कर रही है। इसके लिए बैंक की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है।

इसके अनुसार, कुल 198 पदों पर बहाली होने वाली है। ऐसे में योग्य अभ्यर्थी www.bankofbaroda.in की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

एक फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका है। बता दें कि योग्यता के बाद किसी भी संगठन में 6 महीने से कम के अनुभव पर विचार नहीं किया जाएगा।

किस पद पर कितनी बहाली

एरिया रिसीवेबल्स मैनेजररू 50 पद

- Advertisement -
sikkim-ad

रीजनल रिसीवेबल्स मैनेजररू 48 पद

असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंटरू 50 पद

जोनल रिसीवेबल्स मैनेजररू 21 पद

हेड स्ट्रैटेजीरू 1 पद

नेशनल मैनेजर टेलीकॉलिंगरू 1 पद

हेड प्रोजेक्ट एंड प्रोसेसरू 1 पद

नेशनल रिसीवेबल्स मैनेजररू 3 पद

वाइस प्रेसिडेंट – स्ट्रैटेजी मैनेजररू 3 पद

उप. वाइस प्रेसिडेंट – स्ट्रैटेजी मैनेजररू 3 पद

वेंडर मैनेजररू 3 पद

कंप्लायंस मैनेजररू 1 पद

एमआईएस मैनेजररू 4 पद

शिकायत प्रबंधकरू 1 पद

प्राॅसेस मैनेजररू 4 पद

सहायक वाइस प्रेसिडेंट-स्ट्रैटेजी मैनेजररू 1 पद

असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट-प्रोडक्ट मैनेजररू 3 पद
कुल खाली पदों की संख्या-198 पद

यहां जानें क्या हैं बहाली की शर्तें

आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और आयु सीमा भी अलग.अलग है। सभी पात्रता और योग्यता पार करने वाले योग्य आवेदकों का चय

किस कैटेगरी में कितना आवेदन शुल्क

न शॉर्टलिस्टिंग और पर्सनल इंटरव्यू के बाद या किसी अन्य चयन प्रक्रिया के आधार पर होगा।

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

Share This Article