नई दिल्ली: बोइंग ने संयुक्त राज्य अमेरिका में बी777 के संचालन के लिए एयर इंडिया को मंजूरी दे दी है। इसके बाद पहली उड़ान गुरुवार को सुबह जॉन एफ कैनेडी (जेकेएफ) के लिए रवाना हो गई।
गौरतलब है कि उत्तरी अमेरिका में 5जी रोलआउट के कारण एयर इंडिया ने बुधवार से भारत-अमेरिका मार्गों पर आठ उड़ानें रद्द कर दी थीं।
बोइंग ने संयुक्त राज्य अमेरिका में बी777 के संचालन के लिए एयर इंडिया को मंजूरी दे दी है। इसके बाद पहली उड़ान गुरुवार को सुबह जॉन एफ कैनेडी (जेकेएफ) के लिए रवाना हो गई।
गौरतलब है कि उत्तरी अमेरिका में 5जी रोलआउट के कारण एयर इंडिया ने बुधवार से भारत-अमेरिका मार्गों पर आठ उड़ानें रद्द कर दी थीं।
एयर इंडिया की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार बोइंग ने अमेरिका में 5जी रोलआउट के बीच बी777 के संचालन के लिए हरी झंडी दे दी है।
इसके बाद पहली उड़ान भेजी गई। इसके साथ ही दिन में निकलने वाली अन्य उड़ानें शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के लिए हैं।
एयरलाइन के अधिकारी के अनुसार यूएसए में उड़ान भरने वाले बी777 के मामले को अब सुलझा लिया गया है।
अमेरिकी प्राधिकरण से मंजूरी के बाद एयर इंडिया ने गुरुवार से अमेरिका के लिए बी777 का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि अमेरिका में 5जी रोलआउट के चलते उड़ानों पर असर पड़ा है।
भारत समेत कई देशों की एयरलाइन कंपनियों ने अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया था। इनमें जापान, दुबई, ब्रिटेन समेत कई देशों की प्रमुख एयरलाइन कंपनियां शामिल हैं।
बता दें कि एक हफ्ते पहले फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने चेतावनी दी थी कि 5जी के चलते बोइंग-777 विमान पर प्रभाव पड़ सकता है।
बोइंग-777 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एयरक्राफ्ट है। अमेरिका में 5जी इंटरनेट की शुरुआत हो रही है, जिससे यूजर्स को सुपरफास्ट कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
वहीं दूसरी तरफ इसने एयरलाइन कंपनियों की चिंता बढ़ा दी है। अमेरिकी एयरपोर्ट्स के पास शुरू हो रहे 5जी नेटवर्क से जुड़े खतरे को देखते हुए कई एयरलाइन कंपनियों ने अपनी कुछ उड़ानों को रद कर दिया था।
इसके चलते यूएसए में एविएशन इंडस्ट्री इसका काफी विरोध कर रही है।