KIA मोटर्स ‎की नई MPV Kia Carnes की बुकिंग हुई शुरू

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: किआ मोटर्स ने अपनी नई एमपीवी किआ कारेन्स की भारतीयों के पर्व मकर संक्रांति और पोंगल के दिन बुकिंग शुरू कर दी है।

7 सीटर एमपीवी लवर्स के लिए कारेन्स जबरदस्त गाडी है। आप किआ डीलरशिप पर 25000 रुपये टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करा सकते हैं।

पिछले साल किआ मोटर्स ने अपनी इस धांसू 7 सीटर एमपीवी को ग्लोबली अनवील किया था।

भारत में 5.45 मीटर लंबी किआ कारेन्स का मुकाबला बेस्ट सेलिंग एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा और मारुति सुजुकी एक्सएल6 के साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी300, ह्यूंदै अल्कजार, ह्यूंदै क्रेटा और एमजी हेक्टर प्लस जैसी एसयूवी से मुकाबला होगा।

किआ मोटर्स अगले महीने फरवरी या उसके बाद मार्च 2022 में किआ कारेन्स को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर सकती है, जिसके बाद इसकी कीमत से भी पर्दा उठ जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

KIA मोटर्स ‎की नई MPV Kia Carnes की बुकिंग हुई शुरू

फिलहाल आपको किआ कारेन्स के लुक और फीचर्स के बारे में बताएं तो इस एमपीवी में टाइगर नोज स्टाइल्ड ग्रिल, स्पोर्टी बंपर, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल देखने को मिलेंगे।

किआ कारेन्स का इंटीरियर भी काफी जबरदस्त है और इसमें एयर प्यूरिफायर, स्काई लाइट सनरूफ, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, 64 एंबिएंट लाइटिंग और बोस के 8 स्पीड से लैस प्रीमियम स्टीरियो सिस्टम के साथ ही 10.25 इंच तक का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील्ज,

किआ यूवीओ कनेक्ट टेक्नॉलजी, 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और डिस्क ब्रेक समेत ढेर सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

KIA मोटर्स ‎की नई MPV Kia Carnes की बुकिंग हुई शुरू

किआ की नई एमपीवी कुल मिलाकर शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही पावरफुल इंजन से लैस है, जिसकी संभावित कीमत 12 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये तक हो सकती है।

हालांकि, लॉन्च के वक्त ही इसकी सही कीमत का पता चलेगा।

किआ मोटर्स की अपकमिंग 7 सीटर कार किआ कारेन्स के इंजन और पावर की बात करें तो इसे पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा।

इसका 1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 144 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, 1.4 लीटर 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140बीएचपी की पावर और 242 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

किआ करेन्स को 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ही 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

Share This Article