नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में आम बजट 2022-23 पेश करते हुये रेल यात्रियों को नई सौगात दी।
उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए अगले तीन सालों के दौरान बेहतर दक्षता वाली 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी।
सीतारमण ने अपने आईपेड से बजट भाषण पढ़ते हुए आगे कहा कि अगले तीन वर्षों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेट्रो सिस्टम के निर्माण के लिए नये मानक तय किये जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा।