CBSE ने जारी किया सर्कुलर, इस तारीख से शुरू हो रहा स्टूडेंट्स का पंजीकरण, जानें डिटेल

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: यदि आप या आपके बच्चे ने 8वीं व 10वीं की परीक्षा पास कर ली है तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है।

दरअसल, सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन (CBSE) ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत सेशन 2021-22 के लिए क्लास 9 और 11 के स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर बुधवार से शुरू हो रहा है।

पंजीकरण के लिए लिंक www.cbse.nic.in पर उपलब्ध होगा। जिन विद्यार्थियों ने कक्षा आठवीं और दसवीं की परीक्षा पास की है, वो अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

क्या है CBSE के सर्कुलर में

सीबीएसई ने अपने सर्कुलर में लिखा है कि कक्षा 9 और 11 में छात्रों का पंजीकरण बहुत जरूरी प्रक्रिया है, जो सीबीएसई (CBSE) को अगले वर्ष में इन छात्रों के लिए दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाने में मदद करती है।

वहीं, इसका एक अन्य अहम पहलू यह भी है कि छात्रों के पर्सनल डिटेल से उनके माता.पिता को भी अवगत कराना है, ताकि यदि संबंधित छात्र के विवरण में कोई गलती हो तो उसे परीक्षा से पहले ठीक किया जा सके। इससे आगे का कोई टेंशन नहीं रहेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रिंसिपल्स से अपील

सीबीएसई ने कहा है कि छात्रों के पंजीकरण डाटा में बहुत सारी जानकारियां होती हैं, जिसे अच्छी तरह समझे बिना स्कूल पंजीकरण डाटा को सही ढंग से नहीं भर पाएंगे।

ऐसे में प्राचार्यों को बेहद सतर्कता की जरूरत है। सत्र 2022.23 की कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में केवल उन्हीं छात्रों को बैठने की अनुमति दी जाएगी, जिनके नाम इस परिपत्र में वर्णित पंजीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जमा किए जाएंगे।

स्कूलों के लिए जरूरी जानकारियां

-छात्र उनके अपने नियमित व वास्तविक छात्र हैं।

-किसी भी वास्तविक छात्र का नाम अप्रायोजित नहीं छोड़ा गया है।

-छात्र किसी भी अनाधिकृत ध् असंबद्ध स्कूल से नहीं हैं।

-विद्यार्थी आपके स्कूल में रेगुलर क्लास अटेंड कर रहे हैं।

-छात्र सीबीएसई के अलावा किसी अन्य स्कूली शिक्षा बोर्ड के साथ पंजीकरण नहीं कर रहे हों।

– छात्र कक्षा 9 व 11 में प्रवेश तथा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने के पात्र हैं।

-कक्षा.11 में प्रवेश मामले में, सुनिश्चित किया जा सकता है कि छात्र के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की मार्कशीट हो।

Share This Article