अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र ने राज्यों को लिखा पत्र

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

इस बदलती हुई स्थिति को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिख कर मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति और उपलब्धता को सुनिश्चित करने को कहा है।

बुधवार को सभी राज्यों के सचिवों को लिखे पत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को ऑक्सीजन कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पैदा होती चुनौतियों को देखते हुए राज्यों के सभी अस्पतालों में लगाए गए पीएसए प्लांट को भी तैयार रखना चाहिए ताकि आपात स्थिति में इसका संकट न पैदा हो जाए।

Share This Article