नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।
बैंक का संचयी शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 18.8 फीसदी उछलकर 6536.55 करोड़ रुपये रहा जबकि बैंक को पिछले साल इसी अवधि में 5,498.15 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
बैंक ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में बताया कि 31 दिसंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6536.55 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
हालांकि, एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर, 2020 की तीसरी तिमाही के दौरान बैंक को 5,498.15 करोड़ रुपये का संचयी शुद्ध लाभ हुआ था।
आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) 2021 के दौरान एकल आधार पर उसका कर पश्चात लाभ 25 फीसदी बढ़कर 6,194 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि अक्टूबर-दिसंबर 2020 तिमाही में यह 4,939.59 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसका नेट एनपीओ रेश्यो घटकर 0.85 फीसदी पर आ गई है, जो 31 मार्च, 2014 के बाद सबसे कम है।