नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस ने पांचों चुनावी राज्यों (उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड ) में चुनावी रैलियों को रद्द कर करने का फैसला किया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अगले 15 दिन के लिए पांचों चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को रद्द कर दिया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए देश की जनता की सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण है। इस लिए ऐसा फैसला लिया गया है।
वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी रैलियों को स्थगित करके बड़ा संदेश दिया है। जनता के हितों को देखते हुए दूसरी पार्टियों को भी ऐसा निर्णय लेना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को देश में कोरोना के 55 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। कांग्रेस का कहना है कि उनके लिए चुनाव से अधिक महत्वपूर्ण जनता का जीवन है।