नई दिल्ली: देश के आठ राज्यों में तेजी से ओमिक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्नाटक,उत्तर प्रदेश, केरल और गुजरात हैं।
इन राज्यों में संक्रमण दर 20 से भी ऊपर है। देश के 300 जिलों में अब संक्रमण दर पांच प्रतिशत से ऊपर है जबकि जनवरी की शुरुआत में है संख्या सिर्फ 78 थी।
बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कुछ राज्यों में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की जगह ओमिक्रोन ने ले ली है और वो तेजी से पैर पसार रहा है।
दुनिया में भी अभी तक ओमिक्रोन से कुल 115 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें भारत में अभी एक मौत की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि दुनिया के 149 देशों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आठ देशों में तो दोगुनी रफ्तार से मामले बढ़ रहे हैं। देश में भी 19 राज्यों में 10 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले रिपोर्ट हुए हैं।
लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 92 प्रतिशत लोगों ने कोरोना से बचाव के टीके की पहली खुराक ले ली है और 68 प्रतिशत वयस्क आबादी ने टीके की दोनों खुराक ले ली हैं। 15 से 18 साल के उम्र वाले 2.83 करोड़ बच्चों ने टीके की पहली खुराक ले ली है।
नई डिस्चार्ज पॉलिसी पर जानकारी देते हुए लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्पताल में भर्ती होने के सात दिन के बाद डिस्चार्ज ले सकते हैं।
इसके साथ अगर किसी व्यक्ति को कोरोना होता है और उसे तीन दिनों तक बुखार नहीं आता तो उसे अस्पताल या फिर होम आइसोलेशन से छुट्टी मिल सकती है। इसके लिए मरीज को कोई टेस्टिंग की आवश्यकता नहीं है।