नई दिल्ली: कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद भी कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने इसे लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं।
अब तक दुनिया भर में 30 करोड़ के करीब लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
इनमें से अकेले अमेरिका में ही 9 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगा है।
सीडीसी की गाइडलाइंस के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग कुछ एक्टिविटीज अपने घर में शुरू कर सकते हैं।
कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगवाने के बाद घर के अंदर कितने भी लोग इकट्ठा हो सकते हैं।
इसके लिए मास्क लगाने की भी जरूरत नहीं होगी। सभी का टीका लगा होना चाहिए।
यदि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद आप घर में किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, जिसने दवा नहीं ली है, तब भी ज्यादा रिस्क नहीं होगा।
कोविड-19 से पीड़ित किसी व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी टीके की डोज लेने वाले लोगों को क्वारंटाइन की जरूरत नहीं होगी। – कहीं भी भीड़ में जाने पर मास्क लगाना जरूरी है।
इसके अलावा किसी भी शख्स से 6 फीट की दूरी रखना जरूरी है।
वैक्सीन लेने के बाद भी बड़े पैमाने पर इकट्ठा हुई भीड़ के बीच जाने से बचना चाहिए।
इसके अलावा घरेलू या अंतरराष्ट्रीय यात्राएं भी नहीं करनी चाहिए।
हालांकि हेल्थ डिपार्टमेंट के आदेशों का पालन करते हुए ऐसा किया जा सकता है। यदि कोरोना से पीड़ित कोई शख्स करीब आता है और बाद में लक्षण मिलते हैं तो तुरंत जांच करानी चाहिए।
घर में ही रहना चाहिए और दूसरों से दूरी बना लेनी चाहिए।
वैक्सीन लेने के बाद भी सावधानी इसलिए जरूरी है क्योंकि कोरोना के अलग-अलग स्ट्रेन हैं और यदि आप में लक्षण दिखते हैं तो जांच जरूर करानी चाहिए।