Delhi High Court ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट मामले में सुनवाई टाली

Central Desk
2 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट और उससे जुड़े निर्माणों के दौरान वक्फ संपत्तियों के आकार-प्रकार में कोई बदलाव नहीं करने का दिशा-निर्देश जारी करने की मांग पर सुनवाई टाल दी है।

जस्टिस संजीव सचदेवा ने इस मामले पर 14 फरवरी को अगली सुनवाई करने का आदेश दिया।

आज सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने अपना पक्ष रखने के लिए और समय देने की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने 14 फरवरी तक के लिए सुनवाई टाल दी।

1 दिसंबर, 2021 को केंद्र सरकार ने कहा था कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के चारों ओर स्थित वक्फ की संपत्तियों के आकार-प्रकार में कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के चारों ओर स्थित वक्फ की संपत्तियों के आकार-प्रकार में कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि ये काफी लंबी योजना है औऱ प्रोजेक्ट वक्फ संपत्तियों तक नहीं पहुंचेगा। 21 सितंबर, 2021 को कोर्ट ने केंद्र सरकार को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था।

वक्फ बोर्ड ने अपनी याचिका में कहा है कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट और उससे जुड़े निर्माणों के दौरान वक्फ संपत्तियों के आकार-प्रकार में कोई बदलाव नहीं करने का दिशानिर्देश जारी किया जाए।

याचिकाकर्ता की ओर से वकील वजीह शफीक ने कहा कि वक्फ बोर्ड एक संवैधानिक संस्था है, जो वक्फ बोर्ड एक्ट की धारा 13 के तहत गठित की गई है।

दिल्ली वक्फ बोर्ड को दिल्ली स्थित अपनी संपत्तियों के प्रबंधन और नियंत्रण का अधिकार है।

याचिका में कहा गया है कि वक्फ की संपत्तियां काफी प्राचीन और इबादत के महत्वपूर्ण स्थल हैं।

इस बात की आशंका जताई गई है कि सेट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए वक्फ की संपत्तियों के आकार-प्रकार में छेड़छाड़ की जाए।

इस प्रोजेक्ट को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे राष्ट्रीय महत्व का प्रोजेक्ट बताया था।

Share This Article