कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट का सुनवाई से इनकार

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना की तीसरी लहर के दौरान केंद्र और दिल्ली सरकार से ऑक्सीजन की कमी से निपटने और उनके वितरण पर उनकी योजना के बारे में विस्तृत ब्यौरा मांगने की मांग करने वाली कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।

जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि अब कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं और अस्पतालों में बेड खाली पड़े हए हैं। ऐसे में इस याचिका को दायर करने का कोई मतलब नहीं है।

याचिकाकर्ता की ओर से वकील रुद्र विक्रम सिंह ने यह भी मांग की कि ओमिक्रोन के संक्रमण को देखते हुए पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को टाला जाए।

रुद्र विक्रम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इन राज्यों में मार्च तक चुनाव चलेगा, जिसके परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

याचिका में यह मांग की गई थी कि इन पांच राज्यों से लौटने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से एकांतवास में रखने का दिशा-निर्देश जारी किया जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article