नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल भाजपा ने राज्य में नगर निगम चुनावों के लिए केंद्रीय अर्ध सैन्य बलों की तैनाती की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
नगर निगम का चुनाव कल यानि 19 दिसंबर को होने वाला है।
याचिका पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दायर की है। याचिका कलकत्ता हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ दायर की गई है, जिसमें हाई कोर्ट ने नगर निगम चुनावों के लिए केंद्रीय अर्धसैन्य बलों की तैनाती की मांग को खारिज कर दिया था।
याचिका में कहा गया है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष नगर निगम चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती जरूरी है। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा के उम्मीदवारों और उनके परिजनों को धमका रहे हैं।
याचिका में कहा गया है कि भाजपा उम्मीदवारों को उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव दिया जा रहा है। याचिका में त्रिपुरा के स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश का हवाला दिया गया है।
त्रिपुरा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। तृणमूल कांग्रेस ने त्रिपुरा की भाजपा पर अपने उम्मीदवारों पर धमकाने का आरोप लगाया था।
तृणमूल कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से त्रिपुरा में निकाय चुनाव में दो सीएपीएफ की आंतरिक कंपनियों को भेजने का आदेश दिया था।