नई दिल्ली: नौकरी से तंग आ गये हैं? या कोई नौकरी ही नहीं है? खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, मगर पूंजी के लिए पैसे ही नहीं हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो यह खबर आपके लिए ही है।
यहां हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे हैं, जो छोटे इन्वेस्टमेंट में अच्छी-खासी इनकम दे सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने में सरकार आपकी आर्थिक मदद करेगी। इस बिजनेस से आप हर महीने दो लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।
यह है वह बिजनेस
हम बात कर रहे हैं बकरी पालन की। इसे Goat farming business भी कहते हैं। इस बिजनेस में आप बहुत कम पैसे इन्वेस्ट करके तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। अभी भारत में कई लोग बकरी पालन के बिजनेस से अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की तो रीढ़ मानी जाती है। इससे दूध, खाद समेत कई दूसरी तरह के भी फायदे मिलते हैं।
इस बिजनेस को आप घर से ही शुरू कर सकते हैं। सरकार इस बिजनेस को शुरू करने में आपकी मदद करेगी। हरियाणा सरकार तो पशुपालकों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। दूसरे राज्यों की सरकारें भी पशुपालकों को सब्सिडी देती है। वहीं, पशुपालन पर भारत सरकार 35 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है।
इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास यह बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं, तो इसके लिए NABARD आपको लोन देने के लिए पलकें बिछाये बैठा है।
वैसे यह बहुत जरूरी है कि आपको जगह, ताजा पानी, चारा, पशु चिकित्सा सहायता, बाजार क्षमता और निर्यात क्षमता, जरूरी श्रम की संख्या आदि के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
बकरी पालन कोई नया बिजनेस नहीं है। प्राचीनकाल से ही लोग बकरी पालन करते आ रहे हैं। माना जाता है कि बकरी का दूध कई बीमारियों से लड़ने में मददगार साबित होता है। बकरी का दूध इम्युनिटी बढ़ाने में भी कारगर है। वहीं, बकरी का मांस सबसे अच्छे मांस में से एक माना जाता है और इसकी अच्छी-खासी घरेलू डिमांड भी है।
इससे अच्छी-खासी कमाई हो जाती है। जानकार बताते हैं कि 18 बकरी पर हर महीने औसतन दो लाख 16 हजार रुपये की इनकम हो सकती है। जबकि, बकरे से औसतन एक लाख 98 हजार रुपये हर महीने कमाये जा सकते हैं। है न यह धांसू बिजनेस आइडिया?