नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायक रमेश कुमार की बेहद विवादित और असंवेदनशील टिप्पणी की चौतरफा आलोचना हो रही है।
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को कहा कि ऐसी घटिया और रेपिस्ट सोच वाले व्यक्ति को कोई हक नहीं बनता कि वह विधानसभा में बैठे।
“मेरी कर्नाटक सरकार से अपील है कि इस व्यक्ति के ऊपर एफआईआर दर्ज कर इसे गिरफ्तार किया जाये। इसके साथ ही इसे विधानसभा से बर्खास्त किया जाये और इनकी वीआईपी सिक्योरिटी वापस ली जाये।
उल्लेखनीय है कि सदन में चर्चा के दौरान कर्नाटक के कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने कहा कि जब रेप होना ही है और आप रेप को नहीं रोक सकते तो मजे लीजिए।