पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: ओखला विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को कथित एमसीडी कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि “शिकायतकर्ता सेंट्रल जोन के एमसीडी के इंस्पेक्टर रामकिशोर ने बताया था कि एक व्यक्ति जिसका नाम आसिफ मोहम्मद खान है, उसने एमसीडी के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया है।

साथ ही सरकारी काम में बाधा पहुंचायी है। इसके बाद पुलिस ने शाहीन बाग थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपित आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र इलाके में कथित एमसीडी कर्मचारियों के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ था।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान बैनर पोस्टर उतारने को लेकर कर्मचारियों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं और कर्मचारियों को मुर्गा बनवाया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article