G20 शिखर सम्मेलन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे भारत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार को भारत पहुंचे। इस दौरान वह दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के सामने आने वाले मुद्दों पर अन्य नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) G20 शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार को भारत पहुंचे। इस दौरान वह दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के सामने आने वाले मुद्दों पर अन्य नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।

बाइडेन के स्वागत में वीके सिंह

हवाई अड्डे पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह (VK Singh) ने उनका स्वागत किया। भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) अपनी बेटी के साथ इंस्टेंट एयरपोर्ट पर मौजूद थे। राष्ट्रपति बाइडेन ने उनसे बातचीत की और केंद्रीय मंत्री के साथ भी संक्षिप्त बातचीत की।

उन्होंने नृतकों के उस समूह का भी उत्साहवर्धन किया जिन्होंने उनके स्वागत में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया था।

G20 शिखर सम्मेलन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पहुंचे भारत - G20 summit US President Joe Biden reached India

बाइडेन और मोदी की द्विपक्षीय बैठक

यात्रा के दौरान बाइडेन PM नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने एक्स पोस्ट में कहा, “जी20 शिखर सम्मेलन के लिए हमारे सम्मानित अतिथियों का हार्दिक स्वागत है। हवाई अड्डे पर जनरल वीके सिंह ने जो बाइडेन का गर्मजोशी से स्वागत किया।”

Share This Article