नई दिल्ली: गूगल (Google) यूजर्स का अकाउंट सुरक्षित रहे, इसके लिए गूगल ने नया सिक्योरिटी अपडेट इंट्रोड्यूस किया है।
दावा है कि यह सिक्योरिटी अपडेट गूगल इस्तेमाल करनेवालों के अकाउंट के पासवर्ड को हैक नहीं होने देगा। ट्विटर और फेसबुक के अकाउंट्स के लिए पहले ही टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर जारी हो चुका था।
गूगल ने दावा किया है कि नया सिक्योरिटी अपडेट यूजर्स की निजी जानकारियों को सुरक्षित रखेगा। कोई भी हैकर इस सिक्योरिटी में सेंध नहीं लगा सकेगा। गूगल ने यह नया सिक्योरिटी अपडेट नौ नवंबर को ही इंट्रोड्यूस किया था।
इस अपडेट के बाद यूजर्स को गूगल अकाउंट में लॉगिन करने के लिए 2-स्टेप वेरिफिकेशन यानी 2-स्टेप ऑथेंटिकेशन यूज करना पड़ेगा।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के कारण यूजर्स को पासवर्ड तो मिलेगा ही, साथ ही मोबाइल और ई-मेल पर एक सिक्योरिटी कोड भी प्राप्त होगा।
इस कोड या पासवर्ड को दर्ज करने पर ही यूजर्स अपने अकाउंट को यूज कर सकते हैं।गूगल क्रोम ब्राउजर के लिए इस सिक्योरिटी अपडेट से यह जाना जा सकता है कि अकाउंट के लिए सेट किया गया पासवर्ड कितना सेफ है।
इससे यह भी जाना जा सकता है कि उस पासवर्ड को कितनी बार यूज किया गया है। साथ ही इसकी भी जानकारी मिल जायेगी कि पासवर्ड हैक किया गया है या नहीं।
बता दें कि फेसबुक ने भी अपने ऐप में पिछले साल एक नया फीचर जोड़ा था। आप उसे क्वाइट मोड के नाम से जानते हैं। इस फीचर की खासियत यह है कि इसके जरिये यूजर अपना टाइम आसानी से मैनेज कर सकता है।
इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर फेसबुक के सारे नोटिफिकेशंस को एक साथ म्यूट कर सकता है।
जब यह फीचर एक्टिवेट किया जाता है, तो फेसबुक पर आनेवाले पुश नोटिफिकेशन म्यूट हो जाते हैं। यूजर चाहे, तो टाइम शेड्यूल भी कर सकते हैं कि उन्हें कब तक फेसबुक क्वाइट मोड ऑन रखना है।