नई दिल्ली: बीते लंबे समय से होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में से है, जिसकी पिछले महीने भी खूब बिक्री हुई।
होंडा एक्टिवा ने स्कूटर सेगमेंट में दिसंबर 2021 में एक बार फिर से टीवीएस जुपिटर, सुजुकी ऐक्सेस, हीरो प्लीजर, टीवीएस एनटॉर्क, यामाहा फसीनो और हीरो माएस्ट्रो समेत अन्य पॉपुलर स्कूटर को पीछे छोड़ दिया।
दिसंबर 2021 स्कूटर सेल्स रिपोर्ट देखें तो इस पूरे महीनें होंडा एक्टिवा की कूल 1,04,417 यूनिट बिकी, जो कि सबसे ज्यादा है।
लेकिन दिसंबर 2020 के मुकाबले यह करीब 23 फीसदी कम है। स्कूटर सेगमेंट में पिछले महीने होंडा एक्टिवा का मार्केट शेयर करीब 46 फीसदी रहा।
इसके बाद टीवीएस का काफी पॉपुलर स्कूटर टीवीएस जुपिटर है, जो कि 110 सीसी और 125 सीसी सेगमेंट में है। जुपिटर की दिसंबर 2021में कुल 38,142 यूनिट बिकी और यह दिसंबर 2020 के मुकाबले इसकी बिक्री में मामूली कमी हुई है।
सुजुकी ऐक्सेस पिछले महीने तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जिसकी कुल 23,358 यूनिट बिकी और यह दिसंबर 2020 के मुकाबले करीब 37 फीसदी कम है।
दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में टीवीएस एनटॉर्क चौथे नंबर पर रहा, जिसकी कुल 16,859 यूनिट बिकी और यह दिसंबर 2020 के मुकाबले 34 फीसदी कम है।
फसीनो की बिक्री दिसंबर 2020 के मुकाबले दिसंबर 2021 में ज्यादा हुई है। दिसंबर 2021 में यामाहा रेजेडआर की 5,781 यूनिट, सुजुकी बर्गमान की 5,766 यूनिट और हीरो माएस्ट्रो की कुल 5,425 यूनिट बिकी है।
हीरो प्लीजर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है और इसकी कुल 9205 यूनिट बिकी। दिसंबर 2020 के मुकाबले हीरो प्लीजर की दिसंबर 2021 में करीब 52 फीसदी कम बिक्री हुई है।
इसके बाद होंडा डियो का नंबर है, जिसकी कुल 8,637 यूनिट बिकी है और यह दिसंबर 2020 के मुकाबले 61 फीसदी कम है। यामाहा फसीनो सातवें नंबर पर है और इसकी कुल 8455 यूनिट बिकी है।