नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई-2021 सत्र में एक बार फिर स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
अब अभ्यर्थी 12 दिसम्बर तक नये दाखिले के लिए नामांकन करा सकते हैं।
विश्वविद्यालय ने बुधवार को बताया कि जुलाई-2021 सत्र के लिए केवल पीजी और यूजी (ओडीएल मोड आधारित) कार्यक्रमों (सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों को छोड़कर) में नए प्रवेश की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर, 2021 तक बढ़ा दी है।
इच्छुक उम्मीदवार ओडीएल कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।