Lashkar-e-Taiba in the hands of Tayyab : भारत (India) में एक महीने के भीतर पांच आतंकी हमले होने के कारण हर स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। महीनेभर पहले रियासी बस अटैक के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को संदिग्धों से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं।
हमले में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के Pakistan में बैठे आकाओं की भूमिका सामने आ रही है।
जांच में यह भी सामने आ रहा है कि पाकिस्तान से जम्मू तक कैसे आतंकी मॉड्यूल काम कर रहा है और स्थानीय स्तर पर लोग कैसे आतंकी Network को पनपने में मददगार बन रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच NIA को सौंपी है। मामले में गिरफ्तार संदिग्ध आरोपी से NIA की टीम ने लंबी पूछताछ की है।
आरोपी ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान में बैठे आकाओं की भूमिका के बारे में बताया है। जांच में सामने आ रहा है कि कठुआ हमला हो या डोडा की घटना… इन सारी घटनाओं में पाकिस्तान का आतंकी मॉड्यूल कैसे काम रहा है।
हमले का प्लान लेकर आने वाले आतंकी कैसे बॉर्डर से एंट्री कर रहे हैं।जांच एजेंसियों का एक्शन तेज हो गया है और संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि 2023 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नागरिकों पर हमले से संबंधित जांच के सिलसिले में NIA ने इस साल दायर आरोप पत्र दायर किया है।
इसमें लश्कर कमांडर साजिद जट और अबू काताल का नाम भी शामिल किया है। NIA ने कहा, हमें जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमलों में किसी भी कॉमन एंगल का पता लगाना बाकी है।
कठुआ हमले में NIA ने जांच टीम भेजी
दो दिन पहले कठुआ में सेना के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद के लिए NIA ने मंगलवार को अपने अधिकारियों
की एक टीम भी मौके पर भेजी। खबर यह भी है कि करीब 4-5 हफ्ते पहले आतंकवादियों का ग्रुप International बॉर्डर से पार होकर घुसा था।