नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बीच भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दौरे को लेकर लग रही अटकलों को विराम देते हुए शनिवार को यह घोषणा की।
हालांकि कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच अभी नहीं खेले जायेंगे और टीम की रवानगी भी देरी से होगी। भारतीय टीम अब तीन टेस्ट और तीन वनडे ही खेलेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 90वीं वार्षिक आम बैठक शनिवार को कोलकाता में आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को यह निर्णय लिया गया।
बैठक के बाद बीसीसीआई ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2021-22, संशोधित तिथियों और यात्रा कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ेगा।
टीम तीन मैचों की टेस्ट शृंखला और तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला 26 दिसंबर से खेलेगी। उल्लेखनीय है कि पहले दौरे की शुरुआत 17 दिसंबर से होनी थी, लेकिन अब यह दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा।